Google Forms Ki Help Se Contact Us Page Kaise Banaye (Complete Guide 2019)

Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye

Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye Complete Guide 2019

हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे की Google Forms Ki Help Se Contact Us Page Kaise Banaye (Complete Guide 2019) | दोस्तों किसी भी Blog या Website में Contact Us Page होना बहुत ही ज़रूरी है। हमने Website बना सीख लिया और उसके बाद Post भी लेख लिये। आशा करता हूँ की आपकी Website अच्छी तरीके से चल रही होगी। अगर आपने अभी तक अपनी Blog या Website नहीं बनाई तो जल्दी बना लीजिये में आपकी इसमें सहायता करूँगा। 
(Blogger पर Free Website कैसे बनाये ?)

दोस्तों जैसा की अब सभी जानते है की बहुत से लोग Blogging सिर्फ पैसे कमाने की लिए करते है और पैसे कमाने के लिए आपके पास के Fully Approved Adsense Account होना बहुत ज़रूरी है। Adsense की Policy की अनुसार आपके Website में Contact Us Page होना बहुत ज़रूरी है जिसकी Help से आपके Visitor आपने Help से सके और आपको अपने Problems and Solutions भजे सके। 

Must Read – 

Contact Us Page क्या है?

Contact Us Page वो पेज होता है जिसकी Help से आपके Visitors आपसे Contact सके और अपनी Problems Solve कर सके। 

Contact Us Page क्यू ज़रूरी है?

1. ये आपके Visitors को आपसे contact करने में मदद करता है। और Visitors आपको अपनी Problems बता सकते हैं। 
 
2. Adsense Approve करने के लिए बहुत ही Important है। 
 अगर ये Page आपकी वेबसाइट में नहीं होगा तो Google समझेगा की आप इस Website और Visitors को लेकर Seriously नहीं हो। 

Blogger में Contact Us Page कैसे Add करे – 

Blogger में Contact Us Page करने की बहुत से तरीके है।  
इनमे से पहला तरीका है Google Forms की Help से और दूसरा तरीका है Coding की Help से।(Blogger Me Contact Us Form Kaise Add Kare
तो आज हम जानेगे की Google Forms की Help से Blog में Contact US Form Kaise Add करे –
 
Step-1: सबसे पहले आपको अपने Mobile या Computer के Web Browser पर जा कर Search करना है www.google.com/forms और फिर अपने Gmail Account से उसे Sign in कर लीजिये। अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो नया बना लीजिये (Gmail Account कैसे बनाये?) और फिर आपके सामने के नहीं Window Open हो जायेगा। 
 
Note: आपको उसी Email Id से Sign In करना है जिस Email Id पर आपकी Website Run हो रही है। 
 
 Blogger में Contact Us page कैसे Add करे
Blogger में Contact Us page कैसे Add करे

Step-2:
फिर आपको सामने देख रहे है Contact Information वाले Option पर Click करना है। फिर आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा 👇👇👇👇
 
Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye
Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye
 
Step-3: फिर आपको अपने Form को Customize करना है। Google आपको बताएगा की आप Form को कैसे Edit कर सकते हो। 
आपको अपने Form में ये Catagories डालना है – 
  • Name 
  • Email Address 
  • Content 
और आपको इन Catagories को Required करना है जिससे User के लिए ये Fields भरना ज़रूरी हो जायेगा। 
 
Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye
Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye


Blogger Tips Tricks(Must Read) –

Step-4: फिर आपको ऊपर बने हुए 🔅 Setting Sign पर Click करना है। और कुछ सेटिंग्स को Change करना है जैसा picture में दिखाया गया है। 

 
logger Me Contact Us Page Kese Banaye
logger Me Contact Us Page Kese Banaye
 
Step-5: ये सब करने के बाद आपको Send Option पर Click करना है। फिर आपके सामने एक नयी Window Open होगी। और आपको < > इस Sign पर Click करना है। और दिए गए Code को Copy करना है।  
 
Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye

Step-6: 
ये सब करने के बाद आपको Blog पर जाना है और Left side पर दिए गए Toolsbar पर Pages Option पर Click करना है। 
Open होने पर आपको New Pages Option पर Click करना है। 
 
How to add contact page in blogger
How to add contact page in blogger

Step-7: New Page Open होने के बाद आपको ऊपर Html Option पर Click करना है। 

Click करने के बाद आपके सामने कुछ Coding आएगी जिसको आपको Clear करना। और Copy किये गए Code को Paste करना है। 
 
Code ko paste kare
 
Step-8: Code Paste करने के बाद Right Side पर Options पर जाकर आपको Comments Disable करना है जैसा ऊपर की Picture में किया गया है। और फिर आपको Publish Button पर Click करना है। फिर आपका Contact Us page कुछ इस तरह होगा 👇👇
 
Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye
Contact us page
इस तरह आप Google Forms की Help से Blogger Website पर Contact उस Page बना सकते है। 
 
अब आपके मन में एक सवाल आया होगा की जो भी Replies आएंगे वो हम कहाँ से देखेंगे। उसके लिए आपको वापिस से अपने Google Forms account में जाना होगा जहाँ आपको अपना बनाया हुआ Form देखेगा उस पर Click कीजिये और फिर Open होने के बाद Response पर क्लिक कीजिये।👇👇
और Email वाले Option पर भी click कीजिये जिससे अगर कोई नया reply आये तो आपको mail आ जाये। 
 
Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye Complete Guide 2019
यहाँ आपके Response मिलेंगे

 


तो दोस्तों आज हमने सीखा की Google Forms Ki Help Se Contact Us Page Kaise Banaye (Complete Guide 2019) . आशा है आपको सब अच्छे से समझ में आया होगा अगर आपको कोई Problem आती है तो आप Comment कर के बता सकते है  और आप मुझे से Contact भी कर सकते है।  

About Shakti tamrakar

Shakti tamrakar is a CEO and Founder of Customercarenation. I am 18 years old and I love to Blog about Technology, Movie News, Tech News, and other tech-related information.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.