First Post – Know About This Site

First Post - Know About This Site
First Post of this website


हेलो दोस्तों, मेरा नाम शक्ति ताम्रकार है और में एक स्टूडेंट हूँ……..ये वेबसाइट में उन लोगो के लिए Develop कर रहा हूँ जो खुद की एक Personal Website  बनाना चाहते है और साथ में कुछ Earnings  भी करना चाहते हैं…….

दोस्तों मै इस फेल्ड में तक़रीबन 1 साल  से हूँ… मै एक मिडिल क्लास फॅमिली से बिलोंग करता हूँ और चाहता हूँ की खुद भी थोड़ी बहुत Earning करूँ।



एक दिन हॉस्टल रूम में लेट हुए Youtube पर स्टूडेंट के लिए Part Time Job सर्च कर रहा था जिसमे Blogging का ऑप्शन भी था। फिर मैंने धीरे धीरे blogging के बारे में सीखना स्टार्ट किया। 

कुछ दिनों बाद एक खुद की वेबसाइट रेडी की जिसमे में Diffenent Companies के Customer care Numbers डालता था वो भी कॉपी कर के और Adsense approval के लिए वेट करता रहा लेकिन पुरे 8 महीन Waste न ही Approval मिला और न ही Visitors फिर मैंने सोचा की कोई फ़ायदा नहीं है इस चीज़ में ऊपर से मैंने पिछले महीने लैपटॉप भी ले लिया। 
अब कुछ तो करना पड़ेगा एक दिन रात में लेटे हुए सोचने लगा के में अकेला तो ऐसा बाँदा हूँगा नहीं जिसने ये करनी की सोची होगी दुनिया में मेरे जैसे बहुत लोग होंगे जो असफल हुए होंगे। फिर मैंने पुरे 2 महीने सिर्फ इस चीज़ पर ध्यान दिया की एक परफेक्ट वेबसाइट कैसे बनाये और उस से Earning करे। 

दोस्तों इस वेबसाइट पर मैंने हर 1 या 2 दिन ऐसी पोस्ट डाला करूँगा जो की में खुद के experiense के बेस पर होंगी और ये पोस्ट बिलकुल रियल टाइम पर बेस रहेंगी जो में अपनी वेबसाइट पर करूँगा वो अलगे दिन इस वेबसाइट पर होगा। 

इस वेबसाइट को में Earning Purpose के लिए नहीं बना रहा हूँ। बहुत ये लोग यूट्यूब पर वीडियोस देख कर या पोस्ट पद कर blogging सीखते होंगे और कोई प्रॉब्लम आने पर उसका सलूशन ढूंढ़ते होंगे। 
ये ज़रूरी थो नहीं की सबकी प्रोब्लेम्स सोल्वे हो जाएँ। 

इसलिए में ये वेबसाइट create कर रहा हूँ ताकि आपकी और मेरी दोनों की प्रोब्लेम्स सोल्वे हो सकें blogging से रिलेटेड। 

अंत में बस यही कहना चाहूंगा की मुझे आपके सपोर्ट की बहुत ज़रूरत है please इस पोस्ट को पड़ने के बाद comment कीजिये और Visit this Site Again…..

Thank You.. 

About Shakti tamrakar

Shakti tamrakar is a CEO and Founder of Customercarenation. I am 18 years old and I love to Blog about Technology, Movie News, Tech News, and other tech-related information.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.