 |
Gmail ID(Gmail Account ) कैसे बनाते है |
Gmail ID(Gmail Account ) कैसे बनाते है | How to Make Gmail Account?
हेल्लो दोस्तों ,आज हम बात करेंगे की Gmail Account कैसे बनाये। Gmail Account बनाना कोई कठिन काम नहीं है। आप सब ने Facebook, या Instagram पर ज़रूर Accounts बनाये होंगे बस उसी तरह हमें Gmail Account भी बनाना है।
आज कल हर चीज़ Digital हो चुकी है। पहले के ज़माने में लोग एक दूसरे को Letter भेजा करते थे। और उसको पहुँचने में भी अधिक समय लगता था। जैसे जैसे Digitalization हुआ वैसे ही Email का Invention भी हुआ।
फिर उसके बाद Technology ने इतनी तरक़्क़ी कर ली की सिर्फ आपको Click करने की देरी है और आपको मेल सामने वाले के पास तुरंत पहुँच जाता है।
तो दोस्तों, आज हम Gmail Id बनाना सीखेंगे।
Gmail Account क्यू ज़रूरी है ?
1. आज कल आपके पास एक Gmail Account होना बहुत ज़रूरी है। आप Smartphone चलते है थो उस में भी आपको Gmail Account की ज़रूरत पड़ती है।
2. अगर आप कहीं Job करने जाते हो तो आपसे Company आपकी Email ईद जरूर पूछती है। ताकि Company आपसे जरुरी Information शेयर कर सके।
3. Gmail Account Safe है आप अपने Documents, Images, Audio, Videos किसी को भी शेयर कर सकते है वो भी बिना किसी चिंता के।
Gmail Account क्या है ?
Gmail एक Google का Product है जिसकी हेल्प से आप अपने Mails सेंड कर सकते है वो भी बिना किसी चिंता के Security के साथ।
Email क्या है? – Email का पूरा नाम Electronic Mail है ये इंटरनेट से चलता है इसकी मदद से आप अपने Documents किसी को भी भेज सकते है बिना कोई चिंता के। आज हम आपको Gmail Account कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी देंगे।
Gmail की मदद से Email account कैसे बनाये?
 |
Gmail Account kese banaye? |
Step-2: Top Right Side पर दिए गए Create an account Option पर Click कीजिये। Then आपके सामने एक नहीं Window Open होगी।
 |
How to make a Gmail account? |
Step-3: Screen पर मांगी हुई Information को आपको Fill करना है।
जैसे की First Name, Last Name, Username, Password ये सब आपको Fill करना है।
Note – ये ज़रूरी नहीं की आपको अपना मन पसंद Username मिल जाये। आपको Google की तरफ से ये Message भी Show हो सकते है(Username is Already Registered).अगर आपका Username Available नहीं है तो आप कुछ इस तरह के Username बना सकते हो जैसे shaktitamrakar2000@gmail.com, shaktitamrakar177@gmail.com, justcallmeshakti@gmail.com ,कुछ इस तरह के Username जिस में आप अपनी Birthdate, Birthyear Nickname add कर सकते है।
Step-4: Next Step वो आप Contact Number मांगेगा जिसको आपको Fill करना है और उस Contact Number पर एक OTP पहुंचेगा जिसको आपको Enter करना पड़ेगा।
 |
Gmail ID(Gmail Account ) कैसे बनाते है |
Step-5: Next Step में आपको Gmail के Terms and Condition को फोल्लो करना पड़ेगा।
 |
How to Make Gmail Account |
लीजिये आपका Gmail Account Ready है। आपके सामने आपके Gmail Account की Welcome Screen होगी। और लीजिये आपका Gmail Account Ready है। अब आप Google के किसी भी Product को Access कर सकते है अपनी इस new Gmail Account से।
Blogger Tips Tricks(Must Read) –
Gmail Account Open कैसे करे?
दोस्तों, आप ने Gmail Account तो बना लिए लेकिन आप उसे Open कैसे करे अब अपन इस की बारे में जानेगे।
 |
Gmail account कैसे बनाये? |
Step-2: Then आपके सामने जो Screen Open होगी उसमे आपको अपना वही Email Id डालना है जो अभी अपने बनाया है।
और वही Password भी।
 |
Gmail Account कैसे बनाये? |
Step-3: ये सब Fill करने के बाद आपको Sign In Button पर Click करना है। और लीजिये आपका Gmail Account आपके सामने है।
इस तरह आप अपनी कई Email Id बना सकते है। लईकिन मेरा मानना आपको सिर्फ एक Gmail Account बनाना चाहिए और उसे ही Use करना चाहिए।
Conclusion –
तो दोस्तों, आज की पोस्ट में हमने सीखा की Gmail ID कैसे बनाते है। आशा करता हूँ की आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आया होगा। अगर आपको कुछ Problem आती है तो आप नीचे Comment करके बता सकते है। या आप मुझे से Contact भी कर सकते है।