 |
Blogger Templates क्या है और Download कैसे करे |
Blogger Templates क्या है और Download कैसे करे 2019 | What are Blogger Templates?
हेलो दोस्तों, आज की Post में आपको बताने जा रहा हूँ की Blogger Templates क्या है और Download कैसे करे? जैसा की मैंने आपको अपनी पिछली Posts में बताया था की Blog को Website की तरह कैसे बनाये?
उस Post में मैंने आपको बताया था की Blog को Website की तरह बनाने के लिए आपको Blogger Templates का Use करना होगा।
Blogger Templates क्या है?
Blogger Templates पहले से Design की गई Customizable Templates होती है जिनकी मदद से आप अपने Blog को Website की तरह design कर सकते हैं।
ये Customizable भी होती हैं जिनकी मदद से आप अपनी मर्जी के अनुसार Changes कर सकते है।
Blogger Templates Pre-Design होती है। ये Developers के दुबारा बनाई जाती है और अगर आप एक Blogger है तो आपके लिए ये बहुत ही जरुरी है।
Blogger Templates आपके Blog को एक Website का Look देती है और आपका Blog बहुत ही सुन्दर लगने लगता है।
Blogger Templates की फायदे –
1. Blogger Templates आपके Blog को एक Website का Look देते है।
2. Blogger Templates आपके Visitors को Increase करने में भी Help करते है।
3. Blogger Templates के हेल्प से आप आपने Content Visitors को आसानी से समझा सकते हैं।
4. Blogger Templates की Help से Visitors आपके Content को अच्छे से समझते है।
5. Blogger Templates की Help से आप अपनी Website को अपनी मर्जी से Customize कर सकते है।
Also Read –
Which Blogger Template is Best?
Blogger Template कैसे Choose करे?
1. आपकी Blogger Template पूरी तरह Responsive होनी चाहिए।
2. आपकी Blogger Templates Simple होनी चाहिए जिससे Visitor को Content समझने में कोई Problem न हो।
3. आपकी Blogger Template का Layout अच्छा होना चाहिए।
4. आपकी Blogger Template Adsense Friendly होनी चाहिए।
5. Blogger Template में कोई भी Bad – Script चाहिए।
Blogger Templates कैसे Download करे?
यहाँ कुछ Most Popular Websites की लिस्ट है जिससे आप Fully Responsive Template Download कर सकते हैं।
5. www.themeforest.net
Popular Blogger Templates –
यहाँ में आपको कुछ Blogger Templates की लिंक शेयर कर रहा हूँ जो की बहुत Popular है आप इनको Download कर सकते है।
4. Fastest
अगर आप Blogging से Earning करना चाहते है तो आप अपने Blog में इन Templates को जरूर Use कीजिये। ये Adsense Friendly है।
ये Blogger Template बहुत ही Popular है। ये आप Use करके अपने blog को बहुत ही सुन्दर बना सकते है। ये सब Blogger Templates आप free में Download कर सकते है।
ये सब Blogger Templates Adsense Friendly है।
Blogger Tips Tricks(Must Read) –
Conclusion –
इस पोस्ट Post में अपने सीखा की Blogger Templates क्या है और Download कैसे करे? अगर आपको कोई Problem आती है तो आप Comment कर के बता सकते हैं। या आप मुझसे Contact भी कर सकते हैं।