Blogger Par Free Website Kaise Banaye (Complete Guide 2019)

How to Create a Website On Blogger in Hindi (Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाये)
Blogger par Website kese banaye

How to Create a Website in Blogger? ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाये 2019।  

हेलो दोस्तों आज हम इस topic पर बात करेंगे, जैसा की दोस्तों मैंने अपनी पहली पोस्ट में आपको बताया था की जैसे जैसे में अपनी Website Create करूँगा वैसे ही Blogger Tips and Tricks इस Website पर बताते जाऊंगा। 

दोस्तों क्या आप भी वेबसाइट बना कर Earning करना चाहते है, इस Question का Answer 80% लोग हाँ में जवाब देंगे। बहुत से लोग Web Developers के पास जा कर वेबसाइट बनबाते है और अच्छी खासी रकम उन्हें देते है, वे ये नहीं जानते की वो खुद  भी Website Create कर सकते हैं वो भी घर बैठे। Website को Blog भी कहा जाता है लेकिन ये दोनों बहुत अलग अलग है। दोस्तों आप ये गलती न करे इसलिए मै आपको बताने जा रहा हूँ की Blogger पर फ्री Website कैसे बनाये। 

Blogger Tips Tricks(Must Read) –


आप जानते है की आज की दुनिया में हर चीज़ Internet पर चल रही है, एक प्रकार से कहा जाये जो Internet दुनिया कर सबसे अच्छा अविष्कार। 
आप को कोई भी Problem हो उसका Solution आप जहाँ खोजते हैं वो है Internet.

आज के समय में Internet से अच्छा Knowledge source कहीं भी नहीं है। 
क्या अपने कभी सोचा है की Internet के पर इतनी सारी जानकारी आई कहाँ से? इस जवाब है खुद आप से हम जैसे करोड़ो लोग Website पर जानकारी साझा करते है जो की बाद में एक Knowledge का भंडार बन जाता है। 

चलो अपने ये तो जान लिया की Internet के पास इतना सारा डाटा आता कहाँ से है। चलिए अब ये जानते हैं की Bloggger पर Website बनाते कैसे है?

उस से पहले हमें ये जानना जरुरी है की Website और Blog में अंतर क्या है। Website एक Oraganization या फिर Business Purpose के लिए बनाई जाती है उदहारण के लिए Facebook, Instagram और भी बहुत। 
लेकिन Blog बनाया जाता है ज़रूरी जानकारी साझा करने के लिए उदहारण ये जो Website आप Visit कर रहे हैं। 


आज कल बहुत सी ऐसी Websites आ चुकी है जिससे आप Direct Website बना सकते है। इन Websites को Website Builder कहा जाता है। यहाँ कुछ उदहरण है –

1. www.wordpress.org (Most Popular)
2. www.wix.com
3. www.websitebuilder.com
4. www.weebly.com
5. www.squarespace.com

ये कुछ Websites है जिनकी help से आप Website create कर सकते हैं लेकिन आपको कुछ Problems face करनी पड़ सकती है जैसे की Content सही तरह से Display ना होना, Template पसंद नहीं आना इसलिए में आपको Recommend करूँगा की आप Website Blogger पर ही बनाये। 

अगर आप Website बना कर Earning करना चाहते है तो इस Post को Last तक पढ़िए। 

Blogger क्या है और Blogger पर Website कैसे बनाये ?

Blogger एक Google का Product है जिसकी हेल्प से आप Website या Blog बना सकते। चुकि ये Google का Product है थो ये पूरी तरह से safe है। Blog Website का ही एक प्रकार है जिसमे आप बहुत सारी जानकारी साझा कर सकते है। 

Blogger पर Free Website कैसे बनाये ? 

Blogger पूरी तरह फ्री प्लेटफार्म हैं Website बनाने के लिए इस में आपको कोई भी Charge नहीं देना पड़ता है एक Custom Domain के अलावा। 

और ये पूरी तरह Secure है, इस में कोई भी Server Down की Problem नहीं आती है। 

 

Blogger पर Website बनाये और पैसे कमाए – 

Blogger  Google का प्रोडक्ट है इसलिए आपको इसके लिए अलग से Email Id बनाने की जरुरत नहीं है। आप अपनी Gmail Id की हेल्प से इस पर Sign In कर सकते है। चलिए शरू करते है – 

1. अपने कंप्यूटर या मोबाइल के Web Browser पर टाइप कीजिये www.blogger.com या www.blogspot.com और Search कीजिये। 

2.  फिर आपके सामने जो इंटरफ़ेस आएगा वो कुछ इस तरह का होगा। 

How to Create a Website On Blogger in Hindi (Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाये)
Create a Website On Blogger


आपको Create your blog पर Click करना है, जिसके बाद वो आपसे आपकी Log in Information पूंछेगा जिसमे आपको अपनी Email id और Password Fill करना पड़ेगा। 
जानकारी Fill करने के बाद Sign in पर Click कीजिये।  

3. फिर आपके सामने एक नया Interface होगा। 
फिर आपको Left – Top Side पर या Center में  New Blog का Option मिलेगा, जिस पर आपको Click करना होगा। 

How to Create a Website On Blogger in Hindi (Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाये)
New Blog Option In Center


4. आप यहाँ से शुरू होता है आपकी Website का सफर। 
New Blog पर Click करने के बाद आपसे आपकी Website का Title और Unique Address Enter करने के लिए बोला जायेगा। Example के लिए ये नीचे Imgae देखिए। 

How to Create a Website On Blogger in Hindi (Blogger पर वेबसाइट कैसे बनाये)
Enter Title and address of you Website


Information Fill करने के बाद Create Blog पर Click कीजिये। 
लीजिये आपकी Website का Structure Ready है। 

What to do Next?

अब आपको Post create करने होंगे उनके लिए आपको Left side पर New Post का Option दिया गया है जिसकी हेल्प से आप अपनी Website के लिए Post Create कर सकते है। 
 
अभी आपकी Website पूरी तरह से Ready नहीं हुई है। आप आपकी Website एक Subdomain पर चल रही है आपको अपनी Website के लिए एक Top Level Domain purchase करना होगा और भी बहुत कुछ अभी आपकी Website का Domain कुछ इस तरह Show हो रहा होगा। 
https://www.youtubelearningworld.blogspot.com
 

जैसा की मैंने आपसे Promise किया था की आपको पूरी तरह से Website डेवलपमेंट करना सीखूंगा, आगे की पोस्टों में आप जानेगे की एक Blog को Website की तरह डिज़ाइन कैसे करते है। 

Blogger Tips Tricks(Must Read) –

Conclusion – 
 
इस Post में ने आपने सीखा की Blogger पर Website कैसे बनाते है। उसके लिए आपके पास एक Gmail Account होना जरुरी है। अगर आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई भी Problem आती है तो आप Comment कर सकते है या फिर मुझे से Contct कर सकते है। 
[kkstarratings]
About Shakti tamrakar

Shakti tamrakar is a CEO and Founder of Customercarenation. I am 18 years old and I love to Blog about Technology, Movie News, Tech News, and other tech-related information.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.