Blogger Me About Us, Privacy Policy Page kese Add kare Complete Guide 2019

Blogger Me About Us, Privacy Policy Page kese Add kare Complete Guide 2019
Blogger Me About Us, Privacy Policy Page kese Add kare Complete Guide 2019

 

Blogger Me About Us, Privacy Policy Page kese Add kare Complete Guide 2019

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे की Blogger में About Us and Privacy Policy Page कैसे Add करे। जैसा की अपने पिछली Post में पढ़ा था की Blogger में Contact Us Page कैसे Add करे। इस Post में मैंने आपको बताया था की Blogger में Contact Us page add कैसे करे। 
 
ये Pages एक Website के लिए बहुत Important है। Google के नए नियमो के अनुसार ये सब Pages करना अनिवार्य है नहीं तो आपको Adsense का Approval नहीं मिलेगा। About Us And Privacy Policy Page Add करना कोई कठिन कार्य नहीं है ये बहुत ही आसान है। अगर अपने अभी तक खुद की Website नहीं बनाये है तो यहाँ Click कीजिये। 
 

 

About Us And Privacy Policy Page Add करना जरुरी क्यू है?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया की Google हर साल New Algorithms निकलता रहता है यानि की नए नए नियम। अगर आपकी Website इन नियमो के अनुसार नहीं हुई तो Google आपकी Website को reject कर देगा साथ ही आपको Google Adsense का approval भी नहीं मिलेगा। और दोस्तों में जनता हूँ की आप में से बहुत लोग अपनी Website या Blog से Earning करना चाहते है। इसलिए आपको अपनी Website में ये Pages लगा बहुत ही जरुरी है। 

About Us And Privacy Policy Page Add कैसे करे?

दोस्तों जैसे अपने अपनी Website में Contact Us Page Add किया था उसी तरह हमें Privacy Policy And About Us Page को भी Add करना है। 
 
तो दोस्तों सबसे पहले हम About Us Page के बारे में बात करते है। 

About Us Page Add कैसे करे?

About Us Page वो पेज होता है जिसमे आपकी और आपकी Website की जानकारी होती है और इसमें आपको सिर्फ अपने और अपनी Website के बारे में। 
जैसे की आप ये Website क्यू बना रहे हैं, आपकी Website में क्या क्या Information है, आपसे Contact कैसे करे?
आप चाहे तो मेरा About Us Page देख सकते है। 
 
चलो तो दोस्तों अब हम About Us Page बनाते है। 
 
Step-1: सबसे पहले आपको अपने Blogger के Homepage पर जाना है।

और Left Side पर दिए गए Toolbar पर Pages Option पर Click करना है और New Page Create करना है।  

Step-2: अब आपको अपने बारे में और अपनी Website के बारे में लिखना है। ऐसा समझ लीजिये की आपको अपना Introduction देना है। और अपनी Website की General Information लिखना है। कोई भी Words Limit नहीं है लेकिन आपको कम से कम 100 Words का तो लिखना चाहिए। 
और End में आपको अपनी Social Profile links देना।
Example के लिए —–👇👇👇👇👇👇
 
Social Media Information
Social Media Information
और लीजिये आपका About Us Page Ready है। 
 

Privacy Policy Page Add कैसे करे?

Privacy Policy पेज वो Page होता है जो User के लिए बताता है की आप User का कौन कौन सा Data Use करते है और उनसे आप किस किस Information के बारे में जानकारी मांगते हो। 
 
Privacy Policy Page Create करना बहुत ही आसान है तो चलिए बनाते है। 
 
Step-1: सबसे पहले आपको अपने Blogger के Homepage पर जाना है और Left side पर दिए गए Toolbar पर Pages Option Select करना है और New Page Create करना है। 
 
Privacy Policy page kaise add kare?
Privacy Policy page kaise add kare?
Step-2: अब आपको अपने Mobile या Computer के Webbrowser पर जाना है और www.privacypolicygenerator.info type करना है और Fir Search पर Click कर देना है। 
 
Privacy Policy page kaise add kare?
Privacy Policy page kaise add kare?

 

और आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी और आपको उसमे अपनी Company का Name लिखना है अगर Company नही है तो आप अपना नाम भी लिख सकते है ये अपने नाम के आगे Tech Word Use करके लिख सकते है जैसे की Techshakti.
और फिर आपके लिए आपकी Website का Name और Uska URL Address डालना है। और फिर नीचे Next Button पर Click करना है। 
 
Step-3: जैसे ही आप Next पर Click करेंगे तो आपसे Website कुछ और सवाल पूँछेगी। जिसको आपको नीचे दिए गए Picture जैसे देना है आप चाहे तो खुद से भी Answer कर सकते है। 
 
Privacy Policy page kaise add kare?
Privacy Policy page kaise add kare?
 
Step-3: अब आपको Next पर Click करना है। और अब आगे सबसे आपकी Country, State और आपकी Email Id के बारे में पूंछा जायेगा वो आपको Enter करनी है और Generate my Privacy Policy पर Click करना है। 
 
Privacy Policy page kaise add kare?
Privacy Policy page kaise add kare?
Step-4: कुछ देर बाद आपकी Privacy Policy Generate हो जाएगी और आपके सामने के नै Window होगी। 👇👇👇
 
Privacy Policy page kaise add kare?
Privacy Policy page kaise add kare?
 
Step-5: फिर आपको थोड़ा नीचे Scroll करना है बहां आपको Copy text to Clipboard का Option मिलेगा उस पर Click करना है और आपकी Privacy Policy Copy हो जाएगी। 
 
Step-6: फिर आपको उस Page पर जाना है जो अभी अपने Generate किया था और ऊपर दिए गए HTML Option पर Click करना है।
और जो भी Code आपके सामने आये उसे Clear कर देना है फिर Copy किये गए Privacy Policy को Paste करना है। 👇👇
 
Privacy Policy page kaise add kare?
Privacy Policy page kaise add kare?
 
और बस आपको Publish Button पर Click करना है और लीजिये आपकी Privacy Policy Page Ready है। अगर अपने अपनी Website का Contact Us Page नहीं बनाया है तो जरूर बनाये। 
Conclusion –
 
तो दोस्तों आज हमने जाना की Blogger में About Us Page and Privacy Policy Page कैसे Add करे। आशा करता हूँ की आपको सब अच्छे से समझ में आया होगा। अगर आपको कोई Problem आती है तो आप नीचे Comment करके बता सकते है या आप मुझसे Contact भी कर सकते है। 
About Shakti tamrakar

Shakti tamrakar is a CEO and Founder of Customercarenation. I am 18 years old and I love to Blog about Technology, Movie News, Tech News, and other tech-related information.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.