Blog Par New Post Kaise Update Kare (Complete Guide 2019)

Blogger पर New Post कैसे लिखे?
Blogger पर New Post कैसे लिखे?

 

Blog par New Post kese Update kare | How to Upload New post in Blog

हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे की Blogger पर New Post कैसे लिखे?
जैसा की मैंने अपनी पिछली Posts में बताया है की Blogger पर Website कैसे बनाते है, और आज हम सीखेंगे की Blogger पर New Post कैसे लिखे एंड उसे Publish करे। 
बहुत से लोग Blog तो बना लेते है लेकिन अधूरा Knowledge होने के कारण कोई भी Post Publish नहीं कर पाते है। और अगर अभी तक अपने अपना Blog नहीं बनाया है तो अपना Blog बनाने के लिए यहाँ Click करे.Blog बनाना बहुत ही आसान है हमारी Post पढ़ कर ये बहुत आसान हो जायेगा। 

Also Read – 

Blogger पर Website कैसे बनाये?

Blog पर New Post कैसे लिखे?

जरूरी जानकारी –

1. New Post लिखने से पहले आप किस Topic पर Post लिख रहे है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए। 
 
2. Post में Unique Content होना चाहिए अगर आप Copyrighted Content लिखते है तो Google Adsense आपकी Website को Approval नहीं देगा।  
 
3. आपकी Post में At least 1000 – 2000 Words होना चाहिए। और बो भी Unique Content.
 

अगर आपकी Website में Unique Content नहीं है तो आपको Google Adsense Approval नहीं देगा। Starting में आपको 1000 -2000 Words का Post लिखना जरुरी है। 

 
4. आपकी Post में काम से काम 2 images होना जरुरी है। ये आपकी Post को एक अच्छा लुक देती है और Visitor आपकी Post को बेहतर तरीके से समझते है। 
 
5. आपकी Post में सिर्फ Topic से Related Content होना चाहिए ताकी पढ़ते बक्त Visitor बोर न हो। 
 

Blog पर New Post कैसे लिखे?

Step-1: सबसे पहले आप अपने Blog के Homepage जाएये। Homepage पर जाने की लिए अपने Webbrower पर Blogger.com लिखिए। 

Blog पर New Post कैसे लिखे
Blog पर New Post कैसे लिखे

 

Step-2: Then, आप Post Option पर Click कीजिये, और ऊपर Side New Post Option पर Click कीजिये। और आपके सामने एक New Window Open होगी। 

Blog par New Post kese Update kare
Blog par New Post kese Update kare

 

1. Post Title – यहाँ आप अपनी Post का Title दे सकते है। जो की थोड़ा बड़ा होना चाहिए और आपका Keyword उसमे होना चाहिए। 

2. Main Body  – यहाँ आप अपनी Post का Content लिख सकते है और Images भी लगा सकते है। 
 
3. Labels/Tags – यहाँ आप अपनी Post से Related Tags And Labels दे सकते है Example के लिए – मेरी Post Pollution के बारे में है तो मेरे Labels कुछ इस तरह होंगे – Pollution, Air Pollution, Water Pollution, etc.
 
4. Schedule – इस Option की Help से आप अपनी Post का Publish होनी की Date and Time Change कर सकते है। 
 
5. Permalink – ये बहुत ही Important Option है ये आपके Post की SEO में बहुत Help करता है। इस Option की Help से आप अपनी Post का Url Change कर सकते है अगर आप इस Option को Automatic पर रखते है तो ये कुछ इस तरह का Url Show करेगा – https://www.yourwebsitename.com/2019/01/पोस्ट_12.html
और अगर आप इस Option को Custom पर रखते है तो आप अपने पसंद का Url set  है। Example के लिए 
https://www.yourwebsitename.com/2019/01/yourposturl.html
 
6. Location – इस Option की Help आप अपनी Post Publish करने से पहले उसकी Location Change कर सकते है जिससे Visitor को पता चल सके की ये Post कहाँ से Publish हुई है। 
 
7. Search Description – ये Option भी बहुत Important है आपकी Post के SEO के लिए। ये आपकी Post का Meta Description होता है। ये आपकी Post के बारे में बताता है की आपकी Post किस Subject पर है। Example – 
Search Description of a Post
Meta Description
 

 8. Options – इस Option की Help से आप अपनी Post की Setting Control कर सकते है। जैसे आप अपने Post पर Comments Block कर सकते है। 

Blogger Tips Tricks(Must Read) –

 
9. Custom Robots Tags – इस Option से आप छिड़ छड़ मत कीजिये ये जैसा है वैसा ही रहने दीजिये। 
 
10. Publish Button – इस Option की help से आप अपनी Post को Publish कर सकते है और आपकी Website पर आपकी Post Show होने लगेगी। 
 
11. Save – इस Option की Help से आप अपनी Post को save कर सकते है अगर आपकी Post पूरी नहीं हुई है तो। 
 
12. Preview – इस Option की Help से अपनी Post को Website पर Publish होने से पहले देख सकते है की वो Publish होने पर किसी देखेगी।
 
13. Close – Opened Post को Close करने की लिए। 
 
14. More Options / Editing Tools – इन Tools की Help से आप अपनी Post को और भी सुन्दर बना सकते है। यहाँ आपको बहुत सरे Option मिलेंगे जैसे की Text को Bold, Italic, Underline करना। Text का Color change करना। Heading Choose करना। Pictures / Videos  / Links / Emojis Post में Insert करना और भी बहुत कुछ। 


Step-3: इन Options की Help से आप एक बैहतरीन Post लिख सकते है। और उसे Publish कर सकते है। 

अब आपकी Post Complete हो चुकी है उसे Publish कीजिय और आगे की Posts लिखिए। अपने Blog या Website को और बेहतर बनाने की लिए नीचे दिए गई Post ज़रूर पढ़िए –

> Blog की Template को कैसे Change करे?


Conclusion – 

इस Post में अपने सीखा की Blog पर New post कैसे Update करते है। आशा है की आपको ये Post समाज में आई होगी। Blogger पर Post Publish करना कोई भी कठिन काम नहीं है। अगर आपको कोई भी Problem आती है तो आप नीचे Comment करके बता सकते है। या हमसे Contact भी कर सकते है। 

About Shakti tamrakar

Shakti tamrakar is a CEO and Founder of Customercarenation. I am 18 years old and I love to Blog about Technology, Movie News, Tech News, and other tech-related information.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.