![]() |
Blogger पर New Post कैसे लिखे? |
Blog par New Post kese Update kare | How to Upload New post in Blog
हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे की Blogger पर New Post कैसे लिखे?
जैसा की मैंने अपनी पिछली Posts में बताया है की Blogger पर Website कैसे बनाते है, और आज हम सीखेंगे की Blogger पर New Post कैसे लिखे एंड उसे Publish करे।
बहुत से लोग Blog तो बना लेते है लेकिन अधूरा Knowledge होने के कारण कोई भी Post Publish नहीं कर पाते है। और अगर अभी तक अपने अपना Blog नहीं बनाया है तो अपना Blog बनाने के लिए यहाँ Click करे.Blog बनाना बहुत ही आसान है हमारी Post पढ़ कर ये बहुत आसान हो जायेगा।
Also Read –
अगर आपकी Website में Unique Content नहीं है तो आपको Google Adsense Approval नहीं देगा। Starting में आपको 1000 -2000 Words का Post लिखना जरुरी है।
Blog पर New Post कैसे लिखे?
Step-1: सबसे पहले आप अपने Blog के Homepage जाएये। Homepage पर जाने की लिए अपने Webbrower पर Blogger.com लिखिए।
![]() |
Blog पर New Post कैसे लिखे |
Step-2: Then, आप Post Option पर Click कीजिये, और ऊपर Side New Post Option पर Click कीजिये। और आपके सामने एक New Window Open होगी।
![]() |
Blog par New Post kese Update kare |
1. Post Title – यहाँ आप अपनी Post का Title दे सकते है। जो की थोड़ा बड़ा होना चाहिए और आपका Keyword उसमे होना चाहिए।
![]() |
Meta Description |
8. Options – इस Option की Help से आप अपनी Post की Setting Control कर सकते है। जैसे आप अपने Post पर Comments Block कर सकते है।
Blogger Tips Tricks(Must Read) –
- Blogger पर Website कैसे बनाये?
- Blog को Website की तरह कैसे बनाये?
- Blogger Me Contact Us Page Kese Banaye Complete Guide 2019
- Blogger Blog Ki Full Basic Setting Kaise Kare Complete Guide 2019
- Blog par New Post kese Update kare 2019 | How to Upload New post in Blog 2019
- Live ICC World Cup 2019 kese Dekhe
Step-3: इन Options की Help से आप एक बैहतरीन Post लिख सकते है। और उसे Publish कर सकते है।
अब आपकी Post Complete हो चुकी है उसे Publish कीजिय और आगे की Posts लिखिए। अपने Blog या Website को और बेहतर बनाने की लिए नीचे दिए गई Post ज़रूर पढ़िए –
> Blog की Template को कैसे Change करे?
Conclusion –
इस Post में अपने सीखा की Blog पर New post कैसे Update करते है। आशा है की आपको ये Post समाज में आई होगी। Blogger पर Post Publish करना कोई भी कठिन काम नहीं है। अगर आपको कोई भी Problem आती है तो आप नीचे Comment करके बता सकते है। या हमसे Contact भी कर सकते है।