Blog Ko Website Ki Tarah Kese Banaye (Complete Guide 2019)

ब्लॉग को वेबसाइट की तरह कैसे बनाये?
ब्लॉग को वेबसाइट की तरह कैसे बनाये?

 

How to Make Blog like a Website in Hindi 2019 | ब्लॉग को वेबसाइट की तरह कैसे बनाये?

 
हेलो दोस्तों, आज हम (How to Make Blog like a Website in Hindi  | ब्लॉग को वेबसाइट की तरह कैसे बनाये?) इस Topic  पर बात करेंगे। जैसे की हमने आपको पिछली Post में बताया था की Blogger पर Website कैसे बनाते है? आप ये Post पढ़ सकते हैं। 
 
आज की Post में हम बात करेंगे की Blogger को Website की तरह कैसे Customize करते हैं। Blog को Customize करने से पहले आपको कुछ बातें जानना ज़रूरी है। 
 

Blog को Customize करने से पहले कुछ जरुरी बातें – 

1. आपकी Website Blogger platform पर होनी चाहिए। 
2. Blog को Website की तरह Customize करने के लिए Coding आना ज़रूरी नहीं है। 
3. Blog को Website की तरह Customize करने के लिए हम Blogger Templates का उसे करेंगे। 
4. Blogger Templates Customizable होती है जिसको आप अपनी तरह से Set कर सकते है।  
5. Blogger को Website की तरह Customize करना को Difficult नहीं है। 

Blogger Templates क्या होती है?

इस Topic को समझने की लिए में में आगे एक अगल से Post Publish करूंगा। Blogger Templates Pre-Design Templates होती हैं जिसकी हेल्प से हम अपनी ब्लॉग को Website की तरह customize कर सकते हैं। 

Blogger Templates बहुत सारे Function के साथ आती है। 

Also Read – 

Blogger Templates Choose करने से पहले ज़रूरी बातें – 

1. Blogger Template पूरी तरह Responsive होनी चाहिए। ये इसलिए ज़रूरी है आपकी Website different devices पर open होगी अगर आपकी Template Fully Responsive होगी तो वो हर Device पर अच्छे Open होगी। Example के लिए मेरी Website अलग Devices पर कैसे Open होती। 
 
In Pc(Personal Computers) – 
 
Website-in different-devices
Website in different devices
In Mobile Devices – 
 
Website in different devices
Website in different devices

 

Blog को Website की तरह कैसे Customize कैसे करे – 

Step-1: आपकी website के Topic से related Template choose करनी पड़ेगी या आप Simple Blogger template भी हैं। 
अब आप सोच रहे होंगे की Blogger Template Download कहाँ से करे?
 
यहाँ कुछ Most Popular Websites की लिस्ट है जिससे आप Fully Responsive Template Download कर सकते हैं। 
 

Popular Blogger Templates – 

यहाँ में आपको कुछ Blogger Templates की लिंक शेयर कर रहा हूँ जो की बहुत Popular है आप इनको Download कर सकते है। 
 
3. Recipee(Currently Using)

4. Fastest 

इन सब Blogger Temlates में से में आपको Recipee Blogger Template को customize करना बतऊँगा। 

Recipee Blogger Template को Customize कैसे करे?

Step-1: सबसे पहले आप Recipee Blogger Template Download करे।
 
Step-2: Blogger में इस Theme को Install करे। 
 
Blogger Template Install कैसे करे? 
 
1. सबसे पहले Blogger ओपन करे, फिर Left – Side पर Theme का Option Select करे।  
blogger par theme kese install kare
Theme-kese-install-kare

 

2. Next स्टेप आपको Right-hand side Backup/Restore का Option मिलेगा उस पर Click कीजिये। 

Blogger theme kese install kare
Blogger theme kese install kare


3. Next Step में आपको Popup Window मिलेगा जिस पर आपको Choose File का Option मिलेगा। 
उस पर Click करके आपको जो File अपने Download की है उसमे आपको एक .xml file मिलेगी जिसको आपको Click करके Load करना होगा।

Blogger theme kese install kare
Blogger theme kese install kare


4. Next step नीचे दिए गए Upload Button पर click करे And आपकी theme Install हो जाएगी। 

और इस तरह आपका Blog Website की Show होने लगेगा। अब आपको अपनी Website को अपने अनुसार Customize करना होगा।

Website को Customize कैसे करे?

Step-1: सबसे पहले आप आपने Blogger के home page पर जाइये और Left – Side पर menu पर Layout Option पर Click कीजिये। 

Website layout kese change kare
Website layout kese change kare
 

Step-2: अब आपको इस option में कुछ Changes देखेंगे और अब आप अपनी मर्जी से अपनी Website का Layout Change कर सकते है। 

Website layout kese change kare
Website layout kese change kare

Layout Option में जाकर आप अपनी Website Layout को Change कर सकते हैं। Next पोस्ट में आपको बताऊंगा की Layout Option को कैसे Change करते हैं And एक Website के लिए Best Layout कैसा होता हैं। 

Blogger Tips Tricks(Must Read) –
 

Conclusion  – 

इस पोस्ट Post में अपने सीखा की ब्लॉग को वेबसाइट की तरह कैसे बनाये? इस की लिए  Themes Provide की है जिसकी हेल्प से आप अपनी Blogger को Website की तरह Customize कर सकते हैं। अगर आपको कोई Problem आती है तो आप Comment कर के बता सकते हैं। या आप मुझसे Contact भी कर सकते हैं। 
About Shakti tamrakar

Shakti tamrakar is a CEO and Founder of Customercarenation. I am 18 years old and I love to Blog about Technology, Movie News, Tech News, and other tech-related information.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.